पुलिस बल ने कस्बे व क्षेत्र में किया पैदल मार्च: रक्षाबंधन का त्यौहार मना शान्ति पूर्ण

नागल/ सहारनपुर- थाना पुलिस द्वारा पुलिस बल के साथ कस्बे में किया गया मार्च, क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। लॉकडाउन और त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस फोर्स ने किया लगातार क्षेत्र का दौरा। नागल थानाक्षेत्र मे रक्षाबंधन का त्यौहार शान्तिपूर्ण ढंग से मनाया गया।बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखियां बान्धकर उनसें अपनी रक्षा का वचन लेते हुए उनके लिए भगवान से प्रार्थना की।इसके अलावा थाना पुलिस ने चौराहों पर वाहनों के कागजात, मास्क, हैल्मेट आदि की चेकिंग अभियान चलाया और नियमों का उल्लंघन करने वालों से शमनशुल्क वसूल किया।थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी कानून का उल्लंघन न करें,यदि कोई कानून का उल्लंघन करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस बल ने नैनशौब, शीतलाखेडा, आमकीदीपचँदपुर,मीरपुर मोहनपुर, गागँनौली, दगडौली , कोटा उमाही ,नौजली, सुबरी ,लाखनौरआदि गावों मे गश्त कर चेतावनी दी।इस दौरान एसआई मुकेश कुमार, एसआई सुनील कुमार सिंह, रामनिवास शर्मा, कैलाश चन्द्र शर्मा, रणबीर शर्मा,सचिन शर्मा सहित पुलिस. बल मौजूद रहा।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।