पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास कर रहे बदमाश गिरफ्तार

आजमगढ- थाना क्षेत्र तरवा मेहनाजपुर देवगांव में पिछले दिनों ताबड़तोड़ हुयी लूट की घटनाओं के अनावरण को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी लालगंज अजय यादव के द्वारा चलाए गए अभियान के क्रम में शनिवार को पुलिस टीम एसओजी टीम व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक मेहनाजपुर की टीमें लगीं थीं। तभी सूचना प्राप्त हुई कि जिला जौनपुर में किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के लिए कुछ बदमाश जा रहे हैं। रास्ते से जौनपुर जायेंगे। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस बल सतर्कता के साथ प्राप्त मुखविर की सूचना के क्रम में बदमाश के आने की उम्मीद के दृष्टीगत वाहन चेकिंग की कार्यवाही की गयी तो कुछ ही समय में सफेद अपाचे मोटरसाइकिल से सवार व्यक्ति दो मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई पड़े जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने का प्रयास किया गया। एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति भागने में सफल रहे तथा दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति भागने में गिर पड़े। एक पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने लगा दूसरे को मौके पर ही पकड़ लिया गया। भागते हुए व्यक्ति को पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी किये गए फायर से पैर में गोली लग गई। जिसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। दोनों पकडे गए बदमाश से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम पंकज सिंह पुत्र रामअवध सिंह नि इस्माइलपुर थाना तरवा तथा दूसरे ने अपना नाम योगेश राजभर पुत्र मीरा राजभर नि प्यारेपुर डढवल थाना सादात जनपद गाजीपुर बताया। भागे हुए व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो बताया कि भागे हुए तीनो हम लोगो के साथी है। इनका नाम जियुत राजभर पुत्र तिल्थू राजभर ग्राम मोकलपुर डुहरू थाना मेहनाजपुर तथा विनोद राजभर पुत्र रामेश्वर राजभर ग्राम असौसा थाना मेहनगर तथा तीसरे का नाम एसपी हरिजन ग्राम सिधौना थाना मेहनाजपुर बताये। पकडे गए दोनों बदमाश से पूछताछ किया गया तो बताये कि हम सभी साथी मिलकर थाना तरवा में अनुज गैस गोदाम तथा शराब की दूकान व मोटरसाइकिल का लूट किये थे। थाना मेहनाजपुर में मेडिकल स्टोर के दूकानदार से लूट तथा इटैली में भी लूट की घटना किये थे तथा थाना देवगांव में सहज सेवा केंद्र तथा लालगंज में दूकान से लूट किये थे। थाना गम्भीरपुर तथा थाना जीयनपुर में इंडियन आयल पेट्रोल पम्प में हम लोग भी लूटपाट किये थे। जनपद गाजीपुर बहरियाबाद थानाक्षेत्र में भी जनरल स्टोर की दूकान से हम सभी साथियो ने मिलकर लूट किया था। थाना नंदगंज क्षेत्र में अपाची मोटरसाइकिल भी लूटे थे। घायल बदमास पंकज सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहनाजपुर भेजा गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम
1-थाना मेहनाजपुर श्री रामायण सिंह मय हमराही
2-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर श्री अनिल सिंह मय हमराही, प्रभारी सर्विलांस श्री रत्नेश सिंह मय हमराह शामिल थे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।