पुलिस और ग्रामीणों में जमकर झड़प:आरोपियों को ग्रामीणों ने छुड़ाया

*चकरोड विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने

वाराणसी/सेवापुरी- कपसेठी थाना क्षेत्र के नवहानीपुर गांव में शनिवार की शाम चकरोड विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। मामला इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्ष लाठी डंडा तथा ईंट पत्थर से लैस होकर एक दूसरे पक्ष पर हमला करने के मूड में हो गए।घटना की सूचना मिलते ही कपसेठी की 100 डायल पुलिस मौके पर पहुंच कर विवाद कर रहे कुछ युवकों को हिरासत में लेकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। पुलिस हिरासत में लिए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर झड़प भी शुरू हो गई।ग्रामीणों ने पुलिस हिरासत में लिए गए युवको को जबरन पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया। पुलिस मौके पर मूकदर्शक बनकर देखती रह गई।मामला तब शांत हुआ जब पुलिस ने प्रधान से कहा कि बगैर पैमाइश चकरोड पर खड़ंजे का निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा।प्रधान द्वारा निर्माण कार्य न कराने की बात पर दूसरा पक्ष भी शांत हो गया। परंतु गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। बता दे कि नवहानीपुर के प्रधान मंगला बिंद शनिवार को अपराह्न गांव के ही एक बिबादित चकरोड पर खड़ंजे का निर्माण करवाना चाहते थे।जिसे गांव के ही रमेश बिंद चकरोड की भूमि को अपना निजी बताकर खड़ंजे के निर्माण का विरोध करने लगे।इसी दौरान दोनों पक्ष के लोग भारी संख्या में आमने-सामने डट गए थे।मौके पर स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। गांव में चकरोड को लेकर विबाद काफी दिनों से चल रहा है। बगैर मामले का निस्तारण हुए ही प्रधान उक्त विवादित स्थल पर खड़ंजा का निर्माण करवाने चले गए थे जिससे मामला फिर गरमा गया है।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।