पानी बचाओ अभियान के तहत जल है तो कल है की सुरक्षा के लिए की गांधी गिरी

आजमगढ़- पानी बचाओ अभियान के तहत जल है तो कल है की सुरक्षा के लिए परिवर्तन सेवा संस्थान के सचिव विवेक पांडेय के नेतृत्व में शहर के नरौली स्थित तिरंगा तिराहा के समीप गांधीगिरी करते हुए युवाओं ने गुलाब का फूल वितरित कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। पानी बचाओ अभियान के संयोजक ऋषभ पंडित ने बताया कि आज वाटर लेबल दिन प्रतिदिन निचले स्तर को छूने लगा है। ऐसे में अभी से ही सचेत होनी की आवश्यकता है। आज ज्यादातर लोग आरओ प्लांट का पानी ही उपयोग में ला रहे है लेकिन उस पानी को शुद्ध करने के पीछे आरओ मशीन जल को बहुत ज्यादा वेस्टज करती है, उस पानी को अगर कपड़ा धोने, घर की साफ-सफाई, पेड़-पौधे में डालकर उसका सद्पयोग करना चाहिए। परिवर्तन सेवा संस्थान सचिव विवेक पांडेय ने कहा कि गांधीगिरी के तरीके को परिवर्तन सेवा संस्थान शुरू से ही अमल में लाती है पूर्व में स्वच्छता को हमने अभियान चलाया था। इस बार जब नरौली क्षेत्र में जल बचाने को लेकर टीम उतरी है तो लोगों ने अभियान को बहुत दिल से लिया है, जल्द ही इसका व्यापक पैमाने पर असर दिखने लगेगा। उन्होंने अपील किया कि हर व्यक्ति पांच लोगों को जल बचाने के लिए प्रेरित करें, सोशल मीडिया पर भी कुछ शब्द लिख दें देखते ही देखते यह अभिया न आजमगढ़ में तो क्रांति लायेगी। अगले सप्ताह रविवार को इस अभियान को बेहद अलग तरीके उतारा जायेगा।इस मौके पर मिलन, संतोष चौहान, सत्येन्द्र चौहान, आकाश निषाद, सचिव चौहान, आनंद, रघुवीर, रीतिक, रवि, अरविन्द यादव, विजय, अंगद, विशाल, प्रदीप आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।