अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यूपी 100 में तैनात हेड कांस्टेबिल की मौत

आजमगढ़- महराजगंज थाना क्षेत्र के रूपेनपुर गांव के समीप शनिवार की देर रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यूपी 100 में तैनात हेड कांस्टेबिल की मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को पुलिस लाइन लाया लाया गया। जहां शोक शस्त्र की सलामी के बाद एसपी प्रो. त्रिवेणी सिह, एसपी ग्रामीण एनपी सिंह, एसपी सिटी कमलेश बहादुर, एसपी ट्रैफिक तारिक मोहम्मद, सीओ सिटी इलामारन जी, सीओ लालगंज अजय कुमार ने मृत जवान के शव को कंधा दिया। जनपद बलिया के शहर कोतवाली क्षेत्र के परमंदापुर गांव के मूल निवासी 38 वर्षीय नूर मोहम्मद पुत्र स्व. मुख्तार खां 17 दिसंबर 2016 से ही यूपी 100 की जब गठित हुई थी तो तभी से इसी में हेड कांस्टेबिल के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में वे महराजगंज थाना के पीआरवी 1049 में तैनात थे। एसपी ग्रामीण का कहना है कि उनके पीआरवी वाहन के डीजल का कोटा समाप्त हो गया था। डीजल के कोटा को बढ़वाने के लिए प्रार्थना पत्र व डीजल की पर्चियां लेकर शनिवार की सुबह महराजगंज थाना से पुलिस लाइन स्थित यूपी 100 कार्यालय आए हुए थे। यूपी 100 कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर व अन्य औपचारिकता पूरी करने के बाद बाइक पर सवार होकर शनिवार की रात्र को रात्रि के शिफ्ट की ड्यूटी करने के लिए शहर से महराजगंज थाना पर जा रहे थे। रास्ते में रूपेनपुर गांव के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की खबर परिजनेां को दिया। सूचना पाकर परिवार के लोग भी बलिया से जिला अस्पताल आ गए थे। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए घर चले गए।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।