कैम्पस प्लेसमेंट कार्यक्रम के तहत किया गया 226 विद्यार्थियों का कैम्पस चयन

आजमगढ़- नगर से सटे हुए पटवध स्थित सहजानन्द पालिटेक्निक में कैम्पस प्लेसमेंट कार्यक्रम के तहत नामचीन कम्पनियों द्वारा कॉलेज परिसर में ही साक्षात्कार के माध्यम से 226 विद्यार्थियों का कैम्पस चयन किया गया। चयनित छात्र कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार पाकर उत्साहित हुए वहीं अन्य छात्रों को बेहतर अनुभव प्राप्त हुआ। इस बावत जानकारी देते हुए संस्थान प्रबंधक इन्द्रासन राय ने कहा कि आज का समय तकनीकि शिक्षा का समय है, प्रत्येक छात्र को तकनीकि विशेष गुण रखना होगा तभी उसे रोजगार में सफलता मिलेगी। सहजानंन्द पालिटेक्निक में हर वर्ष ही देश की नामचीन कम्पनियें द्वारों छात्रों को कैम्पस सलेक्शन किया जाता रहा हैं जिसके क्रम में इस बार भी व्यापक पैमाने पर साक्षात्कार कार्यक्रम हुआ। आजमगढ़ जैसे पिछड़े क्षेत्र में अन्य विद्यालय कम ही ऐसी सुविधाए प्रदान कर पाते है। विद्यालय का प्रांरभ से ही उद्देश्य था कि ग्रामीण प्रतिभाओं को तकनीकि शिक्षा के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। इसी संकल्प को पूर्ण करने के लिए सहजानंद पालिटेक्निक में हर वर्ष कम्पनियों के अधिकारियो द्वारा छात्रों का साक्षात्कार कार्यक्रम किया जाता है इस बार 226 छात्रों के हाथों में रोजगार मिला है जो हमारे उद्देश्यों को पूर्ण कर रहा है। प्रबंधक श्री राय ने आगे बताया कि मैकेनिकल ट्रेड में 120 छात्र को बजाज में, इलेक्ट्रिकल में 42 छात्रों का याजाकी इंडिया में जॉब मिला। वहीं सिविल के 49 छात्रों का जाब अंश ग्रुप में प्लेसमेंट हुआ। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक्स में आठ, कम्प्यूटर क्षेत्र में सात छात्रों को यूरेका आउट सोर्सिंग द्वारा प्लेसमेंट दिया गया। सहजानन्द पालिटेक्निक के प्रधानाचार्य बृजेश राय ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती है केवल उन्हें उचित मंच मिलने की आवश्यकता होती है। उन्होंने युवाओं से अपील किया तकनीकि शिक्षा ग्रहण करें और स्वयं रोजगार प्राप्त कर देश व समाज का विकास करें।इस अवसर पर डायरेक्टर रतन कुमार राय, नितेश सिंह, सुरभि सौरभ, अमित राय, अवनीश राय, रजनीश राय, अजय सिंह, तनुज गुप्ता, पुसन मिश्रा सहित आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।