पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में मासूम बच्चों को खिलाने पर भिड़े दो यात्री

बरेली। मंगलवार को पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में शोभा शोभा एक मासूम बच्चे को खिलाने के चक्कर में यात्रियों के बीच विवाद हो गया। एक यात्री ने बच्चे के पिता की पिटाई कर दी। कंट्रोल की सूचना पर आरोपी यात्री को बरेली जंक्शन पर जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया जीआरपी ने शांति भंग के तहत कार्रवाई की गई है। जीआरपी इंस्पेक्टर विजय कुमार राणा ने बताया कि देवरिया के रहने वाले रविरंजन परिवार के साथ दिल्ली जा रहे थे। एस 6 कोच में सवार परिवार के साथ एक ढाई साल का बच्चा भी था। बच्चा खेलते खेलते हैं उसी कोच में सीतापुर के रहने वाले संतोष के पास पहुंच गया। संतोष लखनऊ से दिल्ली जाने को सवार हुए थे। संतोष ने उस मासूम को अपने पास बैठा लिया। मां को कोच में बच्चा दिखाई न देने पर खलबली मच गई। पिता ने पूरे कोच में बच्चे को देखा तो बच्चा संतोष की सीट पर बैठा हुआ था। बच्चे के पिता रविरंजन ने यात्री से पूछा यह बच्चा तुम्हारे पास कैसे आ गया। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी यहां तक हो गई कि दोनों में हाथापाई होने लगी तो लोगों ने बीच-बचाव कराया। बच्चे के पिता ने रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी। उसके बच्चे को कोई यात्री अपने साथ लेकर जा रहा था। 8:45 बजे करीब ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची तो कंट्रोल की सूचना पर जीआरपी ने बच्चे के पिता की तहरीर पर आरोपी यात्री को संतोष के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर शांतिभंग में चालान कर दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।