पंचायत चुनाव के लिए स्टाक हो रही शराब, हरियाणा सहित अन्य राज्यो हो रही सप्लाई

बरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 15 अप्रैल को होगा। चुनाव नजदीक आते ही सबसे ज्यादा ग्राम प्रधान पद के दावेदारों मे हलचल तेज हो गई है। चुनाव जीतने के लिए हर दिन दारू पार्टी दी जा रही है। उम्मीदवार हरियाणा व अन्य राज्यों से शराब की डिमांड भेज रहे है। बेरोकटोक हो रही शराब की तस्करी से मतदाता फ्री की दारू पीकर गांव में उम्मीदवार का गुणगान करते नजर आ रहे है। उम्मीदवार प्रत्याशी शराब स्टोर इसलिए कर रहे है क्योंकि मतदान के 48 घंटे पहले शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन में मतदान से 48 घंटे पहलेे शराब की दुकानें बन्द करने के निर्देश दिए है। प्रशासन पूरी तरह से पालन करवा रहा है। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा चुका है। वोटरों को रिझाने के लिए ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार सबसे ज्यादा दारू पार्टी से लोगों को रिझाने का काम कर रहे है। शहर से लेकर गांव तक में उम्मीदवार प्रत्याशी वोटरों को सुबह के नाश्ते से लेकर शाम का खाना मुफ्त मे घर घर पहुचा रहे है। शराब का स्टाक बनाए रखने के लिए ग्राम पंचायतों के उम्मीदवार हरियाणा राज्य से लेकर कैंटीन की शराब लोगों को मुहैया करवा रहे है। शराब के नशे मे धुत होकर ग्रामीण गांव की गलियों से चौपाल तक चहेते प्रत्याशी की के पुल बांधे हुए है। अक्सर गांव के चुनाव में कच्ची की अधिकता रहती थी। कच्ची पर पुलिस की सख्ती बढने से अब वोटर भी चालाक हो गए है। जिससे उनकी डिमांड अंग्रजी शराब को लेकर ज्यादा है। पिछले दिनों कई बार हरियाणा ब्रांड की शराब की पकड़ी भी जा चुकी है इसके बाद भी खुलेआम गांव तक शराब पहुंच रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।