किला पुलिस ने पकड़ा तस्कर, टिफिन के अंदर छुपाकर ले जाई जा रही थी अफीम

बरेली। शहर के थाना किला क्षेत्र में शनिवार की देर रात पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा। तस्कर की तलाशी लेने पर कुछ नहीं मिला जिसके आधार पर उसे पकड़ा जा सके। करीब आधे घंटे बाद पुलिस ने तस्कर के टिफिन की तलाशी ली तो उसमें गुजिया मिली। जब पुलिस ने टिफिन के सबसे नीचे वाले हिस्से को खोला तो देख कर बहुत चक्की रह गई। तस्कर के सबसे नीचे वाले हिस्से में अफीम छुपा कर रखी थी। जिला पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। आपको बता दे कि शहर के थाना किला क्षेत्र में काफी समय से अफीम बेचने की सूचना मिल रही थी। चौकी इंचार्ज सनी चौधरी ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार की देर रात अब्दुल किला के शमशान भूमि फाटक के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे धर दबोचा और थाने ले लाई। पुलिस ने उसकी तलाशी लेकिन अफीम नही मिली। जिसके बाद पुलिस ने उसके टिफिन के बारे में पूछा तो उसने कहा टिफिन मे गुजिया है। बस यहीं पुलिस का शक गहराया। पुलिस को अब्दुल बरगलाता रहा। पुलिस ने टिफिन खोला तो उसमे गुजिया ही निकली। पुलिस को उस पर शक हुआ तो पूछताछ की कि गुजिया कहां से तुम्हारे पास आई। यही पर अब्दुल पुलिस के सवालों में फंस गया। पुलिस ने टिफिन की गहनता से तलाशी ली तो टिफिन के सबसे नीचे हिस्से में छुपाकर रखी गई एक किलो अफीम बरामद हुई। पूछताछ मे अब्दुल ने बताया कि वह अपने साथी इमरान के साथ झारखंड से अफीम 40 हजार मे खरीदकर लाते हैं और तीन गुना रकम कमाते है। फिलहाल पुलिस ने अब्दुल को जेल भेज दिया है और उसके फरार साथी इमरान की तलाश कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।