नाइट कर्फ्यू लगने से कलाकार व फोटोग्राफर की रोजी-रोटी पर संकट, कार्यक्रमों पर न रहे प्रतिबंध

बरेली। पिछले वर्ष मार्च में ही कोरोना संक्रमण महामारी के कारण पूरे भारतवर्ष मे लॉकडाउन लगाया गया था। उस परिस्थिति में सबसे ज्यादा संकट अगर किसी पर आया तो कलाकार व फोटोग्राफरो पर आया। पिछले वर्ष नवरात्र आने से पहले ही साउंड व फोटो पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसके कारण सभी धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बंद हो गए थे। लॉकडाउन लगने से यह पूर्णतया बंद हो गए। जिसके कारण सांस्कृतिक कलाकार व फोटोग्राफरों के परिवारों ने बामुश्किल अपना जीवन यापन किया। इस पर कलाकार वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने सरकार तथा प्रशासन से गुहार लगाई कि नाइट कर्फ्यू मे कोविड गाइडलाइन के अनुसार सभी धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन नियमित चलता रहे। जिससे कलाकार तथा उनके परिवारो की रोजी-रोटी चल सके और उनके परिवारों में भुखमरी न हो। उधर दूसरी ओर फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद आनंद ने भी नाइट कर्फ्यू मे शादी व अन्य प्रोग्राम की आउटडोर डोर फोटोग्राफी करने पर प्रतिबंध न लगाया जाए। कोविड गाइडलाइन के तहत शादी व अन्य प्रोग्राम जारी रखे जाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।