पंचायत चुनाव ड्यूटी मे गाड़ी न भेजने पर वाहन संचालक पर कराया जाएगा मुकदमा

बरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में 837 वाहनों की मांग की गई है। जबकि चार पहिया छोटे वाहन केवल 900 ही पंजीकृत है। ऐसे में कई वाहन चालक गाड़ी अधिग्रहण का भेजे जा रहे पत्र को रिसीव नहीं कर रहे है। एआरटीओ प्रशासन आरपी सिंह ने अब आरटीओ कार्यालय पर वाहन फिटनेस कराने आने वाले वाहनों को तत्काल गाड़ी अधिग्रहण का लेटर देने के निर्देश दिए है। वहीं चुनाव ड्यूटी में गाड़ी भेजने की लिए मना करने वालों को भी नोटिस जारी किया गया है। अगर निर्धारित समय पर गाड़ी उपलब्ध न कराने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। आपको बता दे कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले मे 15 अप्रैल को मतदान होना है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों, पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट को भेजने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जानी है। विभाग ने इसके लिए स्कूल और निजी बसों के साथ डीसीएम संचालकों को भी अधिग्रहण आदेश भेजा है। जबकि आदेश के बावजूद कई लोग वाहन उपलब्ध नहीं करा रहे है जबकि अधिग्रहण आदेश मे साफ है कि अगर वाहन चलने लायक स्थिति मे नही है तो मरम्मत करवाने की जिम्मेदारी वाहन संचालक की होगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।