नवाबगंज थाने में बनी महिला हेल्प डेस्क, एसएसपी ने किया शुभारंभ

नवाबगंज, बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। रविवार को थाना नवाबगंज में महिला हेल्प डेस्क का एसएसपी ने शुभारंभ किया गया। अब किसी भी प्रकार की समस्या होने पर महिलाएं सीधे हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं उनकी समस्या पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से शुरू किए गए मिशन शक्ति के तहत हर थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाई जा रही है। इसी क्रम में रविवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने थाना नवाबगंज में हेल्पडेस्क का शुभारंभ किया। थाना नवाबगंज पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के नवीन कार्यालय के उद्घाटन के बाद सर्किल के सभी थाने नवाबगंज, हाफिजगंज, भोजीपुरा व क्योलड़िया के स्टाफ की गोष्ठी आयोजित कर एसएसपी ने महिला कर्मचारियों को महिला हेल्पडेस्क की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। शिकायतकर्ता के साथ अच्छा व्यवहार रखते हुए उनकी शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाए। एसएसपी ने थाने में बैठक कर पुलिस कर्मियों से कहा कि मिशन शक्ति के तहत प्रत्येक थानों में महिला हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है। प्राथमिकता है कि महिला अपराधों पर नियंत्रण के लिए उनकी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना जाए और तत्काल निस्तारण किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता नहीं बरती जाए। पुलिसकर्मी की शिथिलता पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान एसएसपी बेहद सख्त दिखे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संसार सिंह, क्षेत्राधिकारी नबाबगंज व अन्य पुलिस अफसर मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।