दिव्यांग निकला चोरी की घटना का मास्टरमाइंड:नाबालिग बच्चे के साथ मिलकर करता है चोरी

*चरथावल एसओ धर्मेन्द्र चौधरी को मिली सफलता, 36 घंटे के अंदर चोरी की घटना का खुलासा

*सीओ सदर कुलदीप कुमार ने चोरी की घटना का खुलासा करने पर थपथपाई पुलिस की प्रशंसा

चरथावल/मुजफ्फरनगर- चरथावल कस्बे के पेट्रोल पंप के बराबर में स्थित एक प्लाईवुड की दुकान में जुमा पढ़ने गए दुकानदार की दुकान के गल्ले का ताला तोड़कर दिनदहाड़े 38 हजार की चोरी कर अज्ञात चोरों ने सनसनी फैला दी थी जिसका पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। एसएसपी अभिषेक यादव ने घटना के खुलासे के लिए चरथावल थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन कर टीम को चोरी के खुलासे में लगाया था चरथावल थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी,हैंड कांस्टेबल संजीव शर्मा ,कांस्टेबल महेन्द्र सिंह,शिवकुमार त्यागी,विनीत आदि पुलिस टीम ने घटना का सफल अनावरण करते हुए दो चोरों को काली नदी के पास से गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए चोरों ने अपने नाम उवेश पुत्र वाजिद व हामिद पुत्र शमशाद निवासी सरवट थाना सिविल लाईन बताया पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 20 हजार की नकदी,एक पेंचकस,एक छोटी कुल्हाड़ी,1 छैनी बरामद की बरामद पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।

दिव्यांग युवक व नाबालिक किशोर है चोरी करने के मास्टरमाइंड

चरथावल कस्बे में की गई चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े गए दो चोरों पर कोई भी शक नहीं कर सकता क्योंकि दोनों चोर चोरी करने के मास्टरमाइंड है ।एक युवक विकलांग है तो दूसरा छोटा बच्चा है जो फिल्मी स्टाइल में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं पहले दोनों द्वारा कई दिन तक रेकी की जाती है पकड़े गए दोनो चोरो द्वारा ऐसा सामान दुकान से मांगा जाता है जो दुकान पर न मिले उसके बाद दोनों दुकान के गल्ले व दुकानदार किस समय आता-जाता है उसकी रेकी करते है।मौका मिलते ही बच्चा चोरी की घटना को अंजाम दे देता है तथा रिक्शा पर विकलांग दूर से ही पहरेदारी करता है। पकड़े गए दोनों चोरों ने चोरी की कई घटनाओं को भी कुबूला है।

चरथावल पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की आला अधिकारियों ने की जमकर प्रशंसा

चरथावल पुलिस द्वारा 36 घंटे के अंदर की गई दिनदहाड़े दुकान की घटना का खुलासा करने पर सीओ सदर कुलदीप कुमार सहित आला अधिकारियों ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों को पकड़ने से चोरी की घटनाओं पर अवश्य अंकुश लगेगा सीओ सदर कुलदीप कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य से अवश्य चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए भी आला अधिकारीयों को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।