नकली आक्सीटोसिन का भंडाफोड़, फैक्टरी संचालित कर बना रहे थे इंजेक्शन

बरेली। थाना किला पुलिस ने चौधरी तालाब में दबिश देकर नकली आक्सीटोसिन बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने करीब डेढ़ सौ लीटर तैयार नकली आक्सीटोसिन के साथ ही कच्चा माल बरामद किया है। थाना कला पुलिस को पिछले कई दिनों से मोहल्ला चौधरी तालाब में नकली ऑक्सीटोसिन बनाने व बेचने की सूचना मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर रविवार की शाम को चौकी इंचार्ज गढ़ी अजय शुक्ला सादा कपड़ों में उनके घर पहुंचे। सौ रुपए देकर एक बोतल नकली ऑक्सीटोसिन खरीदा। मामला सही होने पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की देर रात प्रभारी निरीक्षक राजकुमार तिवारी के नेतृत्व मे किला चौकी इंचार्ज ने मय टीम के दबिश दी। दबिश के दौरान मौके पर गुलाब नबी पुत्र पीरुमुल्ला निवासी सुर्खा चौधरी तालाब और सुफियान पुत्र साबिर घोसी निवासी चौधरी तालाब थाना किला को दबोच लिया। घर की तलाशी लेने पर मौके से 20-20 लीटर की पांच पिपिया आक्सीटोसिन व पांच लीटर व दो लीटर के साथ एक लीटर की पिपिया मिली। इस दौरान सैकड़ों शीशी 20 -20 एमएल की मिली। पुलिस माल जब्त कर सभी को थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपित ने बोला वह कई सालों से यह काम कर रहा था। पुलिस ने बड़ी मात्रा में कच्चा माल केमिकल के रूप में पकड़ा। इन केमिकल में मोटे-मोटे अक्षरों में प्वाइजन लिखा था। आरोपित 200 एमएल में दो लीटर पानी मिलाकर नकली आक्सीटोसिन तैयार करते थे। उसके बाद बाजार में माल सप्लाई करते थे। वह एक लीटर आक्सीटोसिन 200 रुपये में बेचते थे। पूछताछ पर पता चला कि नकली ऑक्सीटोसिन को वह बड़े पैमाने पर शहर से लेकर देहात में भी सप्लाई करते थे। जिससे उन्हें मोटा पैसा मिलता था। चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विकास यादव, सनी, हेड कांस्टेबल बबलू गौतम, कांस्टेबल रोहित कुमार, विवेक धामा, होमगार्ड तोताराम शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।