दो ट्रकों में आमने-सामने हुई भिड़ंत: एक ट्रक के चालक की मौत जबकि दूसरे ट्रक चालक सहित 3 घायल

आजमगढ़- जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़- गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित जमसर गांव के समीप रविवार की भोर में दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी। जबकि दूसरा ट्रक चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। दुर्घटना के चलते मुख्य मार्ग पर लगभग एक घंटे तक जाम लग गया था। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। बिहार प्रांत के डेहरी आनसोन से कोयला लदा ट्रक रविवार की भोर में लगभग तीन बजे दोहरीघाट की ओर जा रहा था। वह जमसर गांव स्थित ढाबा के समीप पहुंचा था। उसी दौरान गोरखपुर से मिर्जापुर की ओर जा रहे खाली ट्रक सामने से आ रहा था। दोनों ट्रकों में आमने-सामने टक्कर हो गया। इस दुर्घटना में खाली ट्रक के चालक 20 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र लक्ष्मण ग्राम बेलकरा थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर निवासी की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दूसरे कोयला लदे ट्रक के चालक लालू ग्राम गोंठा जिला मऊ निवासी के साथ दो अन्य लोग घायलों में 16 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र राजू व 35 वर्षीय इंदू पुत्र दयाराम ग्राम बेलकरा थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर निवासी घायल हो गए। दुर्घटना के चलते आजमगढ़- गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजवा दिया। एक घंटे बाद पुलिस ने जाम खुलवा दिया। मृत चालक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृत ट्रक चालक अविवाहित था। वह तीन भाइयों में मझला था। मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां निर्मला रो-रो कर बेसुध हो जा रही थीं।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।