भूमि विवाद में हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत:शव को आरोपित के दरवाजे पर रखकर हंगामा

बिहार/मझौलिया – रास्ते के विवाद को लेकर जमकर की गई मारपीट में घायल युवक का इलाज के क्रम में मौत हो गई है मृतक का शव जैसे ही गांव में पहुंचा परिजन शव को ले जाकर आरोपित के घर पर रखकर घंटों बवाल काटा ।इस संदर्भ में बताया जाता है कि होली के 1 दिन बाद 22 मार्च को रास्ते के विवाद को लेकर शेख नजीर, शेख अमीर ,शेख नजीर, शेख शफी अहमद ,शेख शकील, शेख अबुलैश, शेख दिलखुश, महमद खुरशेद, शेख सफिउल्लाह, शेख मुनीर ,द्वारा 25 वर्षीय शेख सुखाड़ी के पुत्र शेख परवेज को पीट-पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे बेतिया इलाज के वास्ते ले गए जहां पर डॉक्टर की टीम ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच रेफर के बाद उसकी हालत कुछ सुधरी तो उसके परिजन अपने घर बहुआरवा पंचायत स्थित महम्मदी गांव में लेकर आए। कुछ दिन में ही उसकी स्थिति फिर बिगड़ गई जिसे मोतिहारी रहमानिया में निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया पर उसकी जान नहीं बच सकी और उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना जैसे ही शेख परवेज की परिजनों को मिली परिजन आग बबूला हो गए एवं शव को शेख नजीर के दरवाजे पर रख घंटों बवाल काटा। इसकी सूचना मझौलिया थानाअध्यक्ष को जैसे ही मिली मझौलिया थाना के जमीदार चंद्र किशोर तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों को समझाने बुझाने में जुट गए स्थिति सामान्य नहीं होने के कारण फिर मझौलिया थाना से दरोगा सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर तथा स्थानीय मुखिया चंद्र किशोर सिंह पूर्व मुखिया प्रभातलाल मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया एवं शव को पुलिस द्वारा बेतिया पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस संदर्भ में बताया जाता है कि इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में फर्द बयान भी हुआ है। परिजनों का कहना है कि फर्द बयान जब प्रवेज कुछ बोलने की स्थिति में आया तो 2 अप्रैल को फर्द बयान हुआ है। इधर मृतिका के पत्नी नरगिस खातून ने भी मझौलिया थाना में आवेदन देकर अपने पति के हत्या के आरोप में दस लोगों को हत्या का आरोपित किया है। उसने बताया कि उसके पति को तेज हथियार से यह लोग हमला कर अधमरा कर दिया था एवं उनका सिर काफी फट गया था जिसे काफी खून भी गिरी थी। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि आवेदन मिल चुका है पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की छापेमारी के लिए कार्यवाही तेज कर दी है ।बता दें कि शेख परवेज की शादी मात्र 3 वर्ष पूर्व पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना अंतर्गत भेड़ियारी गांव में हुई थी। दांपत्य जीवन से एक पुत्र भी है। जिसका नाम अमन बाबू है ।यह लड़का मात्र डेढ़ साल का बताया जा रहा है ।इस घटना को लेकर नरगिस खातून का रोते-रोते बुरा हाल है आसपास के लोग इकट्ठा होकर सांत्वना देते हुए उसे चुप करा रहे हैं ।इधर इधर मिलती क्या की पत्नी नरगिस खातून विलाप करती हुई हमारा रजऊ कहां गईल हो कहकर बेहोश होकर वह गिर जा रही थी पानी का बौछार देकर उसे लोग संभाल रहे थे। आसपास के लोग बता रहे थे की शेख परवेज बहुत ही शांत प्रवृत्ति का था एवं कुशल स्वभाव का व्यक्ति था ।बताया जाता है कि इस मारपीट में प्रवेज समेत उसके परिवार के लोग भी जख्मी हुए थे ।जिसमें नसीम अख्तर की गंभीर चोटे आई है। जिसका इलाज अभी चल रहा है।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।