दिव्यांग बच्चों के साथ दीवाली मनाकर बांटी खुशियां

बरेली/ फ़तेहगंज पश्चिमी -मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में स्टेडियम रोड स्थित दिव्यांग बच्चों का स्कूल वात्सल्य सेवा संस्थान के बच्चों के साथ दीपावली का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया उनको मिठाई बांटी खिलौने बांटे, मोमबत्ती औऱ फुलझड़ी बांटी बच्चों ने भी बहुत मोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो.राजेन भारती और विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद प्रो.एन. एल. शर्मा ने कहा कि क्लब द्वारा बच्चों को खुशियां बांटने का उत्सव वास्तव में बेहद प्रशंसनीय है। जरूरतमंद दिव्यांग बच्चे वंश को व्हीलचेयर कमल भारती की ओर से भेंट की गई। संचालन क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने किया। सभी का आभार विद्यालय की संचालिका चेतना सक्सेना ने किया। खासतौर से मौजूद लोगों में सुधीर कुमार चंदन,एस.के.कपूर,ए. एल. गुप्ता,रोहित राकेश,सहित्यभूषण डॉ.सुरेश बाबू मिश्रा,रजनीश सक्सेना, निर्भय सक्सेना, मधुरिमा सक्सेना, रामप्रसाद गुप्ता तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ रहा।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।