दबंग पैट्रोल पम्प मालिक द्वारा बनाये गए अवैध कट के कारण हो रहें हैं सड़क हादसे: नहीं चेत रहा प्रशासन

* हाईवे बनाने वाली कम्पनी के अधिकारीयों का कहना है की पूर्व जिलाधिकारी एंव ऐ डी एम से इस कट को बन्द कराये जाने की लगा चुके गुहार

मुजफ्फरनगर – मुज़फ्फरनगर में स्थित मु0 नगर- सहारनपुर स्टेट हाईवे पर एक पेट्रोल पम्प मालिक द्वारा बनाये गए अवैध कट के कारण हर रोज हो रहे है भयंकर सड़क हादसे जिसके चलते आये दिन लोग घायल होने लगे हैं आज सुबह भी मु0 नगर से सहारनपुर जा रही एक प्राइवेट बस में इस कट से जबरदस्ती कोर्स करने के दौरान एक ट्रक जा भिड़ा जिसकारण बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए जिन्हें सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है जब इस सम्बन्ध में हाईवे अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इस कट को अवैध कट बताया और जानकारी दी की इस कट को बन्द कराने के लिए वे लोग पूर्व जिलाधिकारी एंव वर्तमान ऐ डी एम तक से गुहार लगा चुके है किन्तु प्रशासन है कि चेत ही नहीं रहा है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
जनपद मु0 नगर के थाना शहर कोतवाली अंतर्गत चौकी रोहाना से पूर्व मु0 नगर- सहारनपुर स्टेट हाईवे पर आज सवेरे एक बड़ा सड़क हादसा उस वक्त हो गया जब मु0 नगर से सहारनपुर की तरफ जा रही एक प्राइवेट बस के सामने अचानक हाईवे पर बने अवैध कट से एक ट्रक सड़क क्रॉस करते हुए जा भिड़ा।

ट्रक और बस की भिड़ंत में बस और ट्रक चालक सहित बस में सवार दर्जनों लोग घम्भीर घायल हो गए और उनमे चीख पुकार मच गई मु0 नगर सहारनपुर स्टेट हाईवे पर हुई इस दुर्घटना के कारण मुख्य हाईवे पर जाम लग गया और राहगीरों एंव ग्रामीणों ने किसी तरह स्थानीय पुलिस को सूचित कर राहत एंव बचाव कार्य शुरू कराया उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय रोहाना चौकी प्रभारी नेत्रपाल सिंह यूपी 112 एंव 108 एम्बुलेंस के साथ मोके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया और मुख्य मार्ग से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को एक साईड करा आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

वहीं जब इस सम्बन्ध में मु0 नगर -सहारनपुर स्टेट हाईवे बनाने वाली कंपनी के टोल अधिकारीयों से इस कट के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा की हाईवे पर बना यह कट अवैध है तथा इसे क्षेत्र के एक दबंद पेट्रोल पम्प मालिक ने जबरदस्ती खुलवाया है जब भी इस अवैध कट को बन्द करते है तो उक्त दबंग मार पीट पर उतारू हो जाता है टोल अधिकारीयों ने यहां तक भी बताया है की इसकी शिकायत पूर्व जिलाधिकारी सहित वर्तमान ऐ डी एम तक से कर चुकें है लेकिन आलाधिकारियों ने भी इस तरफ कोई ध्यान नही दिया ।उन्होंने कहा की जब तक हमे पुलिस प्रोटेक्शन नही मिल जाती तब तक हम इसे बन्द नही कर सकते।

रिपोर्ट भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।