डिवाइडरों पर स्थापित स्ट्रीट लाईट का श्रीमती शीला श्रीवास्तव द्वारा किया गया उद्घाटन

आजमगढ़- नगर पालिका परिषद आजमगढ़ द्वारा शुक्रवार को हर्रा की चुंगी से लेकर बलरामपुर पुलिस चौकी तक डिवाइडरों पर स्थापित स्ट्रीट लाईट का उद्घाटन अध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरफ रात्रि होते ही काफी अंधेरा हो जाता था जिसके चलते इधर से गुजरने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। लाइट के लगते ही पूरा क्षेत्र दुधिया रोशनी से नहा उठा। इस कार्य में 28 लाख की लागत से लगभग 50 खम्भे पर 100 लाइट लगायी गयी है। इसीक्रम में उन्होंने बताया कि सुदर्शन दास पेट्रोल पम्प से लाइफ लाइन चैराहा व पहलवान पार्क से रेलवे स्टेशन तक नवनिर्मित डिवाईडरों पर भी स्ट्रीट लाईट लगाकर पूरे पथ को प्रकाशमान कर दिया जायेगा। इसी क्रम में अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी ने बताया कि सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिये डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि यथाशीघ्र ही शहर को कूड़े से निजात मिल जायेगी साथ ही उन्होंने लोगोे से अपील की कि घरों के कूड़ों रोड व गलियों में न फेंक कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिये जो कर्मचारी लगाये गये हैं उन्हीं को गीला व सूखा कूड़ा अलग करके दें ताकि शहर को साफ-स्वच्छ और सुन्दर बनाया जा सके। इस पर अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, स्वामीनाथ उर्फ शशि सभासद, सलीम अहमद सभासद प्रतिनिधि, संजय कुमार वर्मा अवर अभियन्ता जल, पुरेन्द्र सिंह, अमरनाथ सिंह, हरिलाल यादव, शिवंशकर यादव, संतोष गुप्ता, सदरूद्दीन खान पूर्व प्रधान, अजय सिंह, अभय सिंह, राशिद इम्तियाज, राजू सिंह, नवीन श्रीवास्तव, महावीर श्रीवास्तव, हैदर जमील, असगर मेंहदी, दीपक सिंह, भोला तिवारी, सुशील सेठ, शिवम तिवारी आदि सहित सैकड़ों सम्मानित लोग इस मौके पर उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।