अतिक्रमण हटने का दिखने लगा असर

आज़मगढ़- पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने आजमगढ़ में कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अतिक्रमण
हटाने का जो अभियान चलाया उसका असर दिखने लगा है। लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी रहा कि सड़क पर ठेला खोमचा लगाकर अपना जीवनयापन करने वालों की शामत आ गयी। सड़क पर ठेला खोमचा न लगवाये जाने से इनके समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। शुक्रवार को इस लोगों ने पूर्व सांसद रमाकांत यादव के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात कर राहत देने की मांग किया। वहीं एसपी ने कहा कि डीएम से बात कर ठेला खोमचा वालों के लिए अलग से जगह दिलवाने की कोशिश करेंगे लेकिन सड़क पर नहीं लगाने दिया जाएगा।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।