जेई द्वारा अवैध रूप से प्राइवेट विद्युत ठेकेदार को सरकारी संपत्ति बेचने का मामला हुआ उजागर

नागल/सहारनपुर- नागल कस्बे में विद्युत विभाग के ऐप्को कंपनी द्वारा बदले गए बिजली के खंभों को ताशीपुर के जेई उनके द्वारा अवैध रूप से बिहारीगढ़ के एक चर्चित प्राइवेट विद्युत ठेकेदार को सरकारी संपत्ति बेचने का मामला सामने आया है। ऐसा नहीं है कि इस घटना की जानकारी विद्युत विभाग को नहीं है इस मामले की ऑडियो 2 दिन से सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। विद्युत विभाग के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा लगातार बिजली विभाग की छवि सुधार कर उसकी आय को बढ़ाने में लगे हुए हैं वहीं कुछभ्रष्ट अधिकारियों द्वारा उनके प्रयासों को बट्टा लगाने का काम किया जा रहा है। संबंधित विद्युत विभाग के एसडीओ, एक्शन एवं सहारनपुर चीफ को भी पूरे मामले की जानकारी है ।लेकिन घटना के 2 दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग के आला अधिकारियों ने अभी तक उक्त मामले में मामला दर्ज कर कोई विभागीय कार्यवाही नहीं की। बताया जाता है कि अधिकारियों ने मामले को लेनदेन कर दबा दिया गया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट हाईवे 59 पर हाईवे पर लगे धर्म कांटे के पास ऐप्को कंपनी द्वारा बिजली के विद्युत पोल बदले गए थे, जबकि एक टूटा हुआ पुल मुड़ी हुई अवस्था में धर्म कांटे के पास पड़ा हुआ था ,जिसे ताशीपुर बिजली घर पर तैनात जेई उन्होंने बिना लिखा पढ़ी और विभागीय कार्यवाही किए बिना अवैध रूप से लदवा कर बिहारीगढ़ के एक चर्चित ठेकेदार को बेच दिया। जब यह ठेकेदार सरकारी सामान को लादकर ले जा रहा था तो नागल बिजलीघर पर तैनात जेई अनिल कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को फोन के माध्यम से दी कि सरकारी खम्भों से लदा हुआ एक वाहन गागलहेड़ी की ओर आ रहा है उसे रोका जाए। सीडकी पुलिस चौकी ईन्चार्ज कामरान त्यागी ने उक्त वाहन चालक को रोककर पुछताछ की ओर मामला संदिग्ध देख पुलिस ने उक्त वाहन को रुकवा लिया। और वाहन में लगे तीनों सरकारी खंभों के कागजात वाहन चालक से मांगे मामला फंसता देख ठेकेदार ने ताशीपुर जेई को घटना की सूचना दी जिस पर पुलिस से बातचीत कर मामले को रफा-दफा कर दिया ,मामले की जानकारी मिडिया को होने के कारण चर्चाओं में बना हुआ है। लेकिन अभी तक इस संबंध में विद्युत विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की है। मामले को फंसता देख जेई ने वापस खंभों को उसी स्थान पर उतरवाकर रखवा दिया है ।कस्बे में जेई वे ठेकेदार की आपसी लेनदेन कर खंभों के निस्तारण के लिए बातचीत का ओडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है ।इसे लेकर कस्बे में विभिन्न चर्चाएं व्याप्त है ,देखना यह है कि विद्युत विभाग के अधिकारी अथवा जिले के आला अधिकारी उक्त घटना का क्या संज्ञान लेते हैं ।एक और तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा विभाग की छवि सुधारने में लगे हुए हैं वही विद्युत विभाग में फैली हुई कुछ काली भेड़ों के कारण अक्सर सरकार की किरकिरी लगातार करा रही हैं ,और सरकार की साफ स्वच्छ छवि पर दाग लगाने का काम कर रही हैं।उक्त घटना की जानकारी सहारनपुर कमिश्नर राजमौली को ट्वीट के माध्यम से दी जिसपर उन्होंने विधुत विभाग बेहट के एक्शन योगेन्द्र कुमार को जाचं अधिकारी नियुक्त कर मामले की रिपोर्ट तलब की।आज जाचं अधिकारी ने सीडकी पुलिस चौकी प्रभारी के बयान दर्ज कर मामले की जांच पडताल करने के बाद देवबंद एक्शन सुधान्शु के उक्त घटना के सम्बंध में बयान दर्ज किए उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की गहनता से जांच शुरू हो गई हैं ,कमिश्नर महोदय को जाचं कर आख्या प्रस्तुत की जायेगी और उसके बाद इस मामले में कार्यवाही होगीं।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।