छात्रा ने कालेज के निदेशक पर लगाया आरोप!मुकदमा दर्ज

रुड़की- मदरहुड़ इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रेमवीर एवं संचालक धर्मेंद्र भारद्वाज के खिलाफ कॉलेज की एक ही छात्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए भगवानपुर थाने में केस दर्ज कराया है। छात्रा के आरोपों पर जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं छात्रा ने संस्थान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे संस्थान की छवि धूमिल हुई है।पीड़ित छात्रा का कहना है कि संस्थान की ओर से बताया गया था कि संस्थान बीएड मान्यता प्राप्त है जिसपर मुझसे कोर्स कराने के नाम पर 65000 हजार रुपये ले लिए गये ओर मुझे डिग्री दी गयी वह 2014 की दी गयी जबकि 2014 में बीoए कम्प्लीट की थी जब इसकी शिकायत निदेशक से की गई तो पहले तो अंक तालिका सही करने की बाते करते रहे। बाद में पीड़ित के साथ गाली गलौच कर के सबक सिखाने की बात कही जिसकी शिकायत पीड़िता ने परिजनों से की जिस पर आज भगवानपुर थाने में धोखादड़ी का मामला दर्ज कराया गया।वहीं भगवानपुर थानाध्यक्ष राजीव चौहान का कहना है कि पीड़िता को फर्जी डिग्री देने का मामला सामने आया जिसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब इस तरह की शिकायत सामने आई है। अक्सर निजी संस्थानों में छात्रा के भविष्य के साथ खिलवाड के मामले सामने आते रहते हैं। अक्सर ये इन शिक्षण संस्थानों के मालिक छात्रों को डरा धमका देते हैं लेकिन इस बाद इस छात्रा ने सामने आकर मुकदमा दर्ज कराया है। इससे दूसरे छात्रों का भी हौंसला बढेेगा।
(रिपोर्ट -फिरोज अहमद रूङकी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।