सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 101 जोड़े बने एक दूजे के

सैय्यदराजा – नगर के जीटी रोड स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के परिसर में रविवार की अपराहन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 101 जोड़ों ने शादी की रस्म गायत्री मंत्रोचार से अदा कर एक दूसरे से परिणय सूत्र में बंधे

इस दौरान साक्षी के रूप में सभी आम जनमानस के लोग व सत्ता पक्ष के नेतागण वह अधिकारियों की उपस्थिति मे वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया ।

जिसमें 10000 गृहस्ती के कुछ सामान व सरकार की तरफ से बच्चियों के खाते में ₹20000 के साथ ही 5000 के शादी के खर्च के लिए अनुदान प्राप्त हुआ जिसमें 101 जोड़ों में एक मुस्लिम जोड़ों ने भी निकाह संपन्न कराया ।जहां इस दौरान सामूहिक विवाह काफी शालीनता के साथ सकुशल संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि सैय्यदराजा के विधायक सुशील कुमार सिंह ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए बताया कि हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी जोड़ों का नव दांपत्य जीवन हमेशा खुशहाली भरा हो व इनके नए जीवन की शुरुआत के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं ।वही विधायक ने अपने सरकार की नीतियों को साझा करते हुए बताया कि हमारे सरकार में माननीय मुख्यमंत्री ने गरीब बच्चियों की शादी के लिए पहली बार पूरे प्रदेश भर में सामूहिक विवाह का योजना लाकर गरीब परिवारों के लिए यह योजना काफी सराहनीय नेक है इसके पूर्व भी सरकारें थी लेकिन बच्चियों की शादी के नाम पर सिर्फ कागजों में खानापूर्ति कर पैसा डकार लिया जाता था।

लेकिन हमारे सरकार द्वारा प्रदेशभर के बहनों के लिए शादी के लिए उनके खातों में ₹20000 देकर अलग से गृहस्थी के सामान के साथ ही विवाह खर्च भी सरकार स्वयं ही उठा रही है वहीं इसके साथ सभी अधिकारियों का भी काफी सहयोग प्राप्त हुआ ।

पूर्व की सरकार में विवाह के नाम पर पैसा खा लिया जाता था जो शादी सिर्फ कागजों में सिमट कर रह जाती थी लेकिन हम लोगों का प्रयास यह है कि सरकार की नीतियों का फायदा गरीब परिवार को पारदर्शी रूप से मिले वही विधायक ने अपने निजी तौर पर सभी जोड़ों के लिए एक बेड ,गद्दा ,चादर सभी को अपनी तरफ से सभी के घर पर भेजने की घोषणा भी की ।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ,खंड विकास अधिकारी विजय कुमार ,एडीओ समाज कल्याण, सैय्यदराजा चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल ,दुखरन राय, माया सिंह ,महेंद्र सिंह ,महंत सिंह ,कैलाश प्रधान, सदानंद ,गुड्डू गुप्ता आदि लोग आदि हजारों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:सुनील विश्राम चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।