चोरी की घटना को लेकर दहशत में ग्रामीण

चमोली/ गढ़वाल- चमोली जिले के पोखरी तहसील के सेरामालकोटी गाँव में लगातार चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि ज्यादातर पुरुष रोजगार के लिए गाँव से बाहर रहते है ,गाँव में ज्यादातर महिलाएं रहती है चोरी की घटना पर रोक नही लगती है तो कभी भी उनके साथ अप्रिय घटना हो सकती है।
ग्रामीणो का कहना है कि चोरो ने उन घरो के ताले तोडे जिन घरो में कोई भी व्यक्ति मौजूद नही था।वही चोरी के तरीके से ग्रामीणो दहशत में है ,ग्रामीणो का कहना है कि चोरो द्वारा किसी घर में पहले खाना बनाया गया व आधा खाना खाकर चोर गायब हो गये व उसके बाद उन्होंने 5 घरो के लगभग 30, 35 ताले तोड डाले।वही ग्राम प्रधान सेरामालकोटी द्वारा राजस्व चौकी में लिखित रिपोर्ट दर्ज दर्ज करवायी गयी है ।उपजिलाधिकारी पोखरी वैभव गुप्ता द्वारा चोर की बढती वारदात को लेकर राजस्व पुलिस को जांच करने के लिए दिशा निर्देश दिये गये है।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।