चढ़दीकला कार सेवा संस्था ने कराया रक्तदान महाकुंभ का आयोजन

चन्दौली- खबर यूपी के चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से चढ़दीकला कार सेवा संस्था, मुगलसराय के तत्वाधान में मुगलसराय जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा के प्रांगण में रक्तदान का महा कुंभ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 70 से भी ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद चंदौली के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल रहे सर्वप्रथम उन्होंने ने गुरुद्वारा में मत्था टेक कर इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए और रक्तदान करने वाले लोगो से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना और कहा कि संस्था के द्वारा कराया जा रहा यह सामाजिक कार्य इसकी जितनी प्रसंशा की जाये उतनी कम है और उन्होंने कहा कि यह रक्तदान से बहुत लोगो की जिंदगी को बचाया जा सकता हैं, इसके लिए समाज के युवा पीढ़ी को आगे आना होगा और उन्होंने संस्था को आगे के कार्यों के लिए शुभकामनाएं व बधाई दी और साथ ही रक्तदान करने वालो को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया।वहीं रक्तदान शिविर पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल,वाराणसी ब्लड बैंक के मुख्य चिकित्सक डॉ0 आशीष गुप्ता की अगुवाई में ब्लड बैंक की टीम ब्लड कलेक्सन वैन के साथ पहुंची और लोगों का रक्तदान कराने में सहयोग किया और साथ ही वाराणसी से चलकर आए काशी रक्तदान कुंभ कमेटी के संस्थापक राजेश मद्धेशिया की अगुवाई में उनके टीमों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिनमें से 108 बार रक्तदान कर चुके सत्यप्रकाश आर्या थे और 114 बार रक्तदान कर चुके प्रदीप इश्वरानी भी मौजूद रहे।नगर के लगभग सभी युवाओं ने इस रक्तदान में अपना-अपना सहयोग किया।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।