भूमि कब्जा किये जाने को आरोप लगाते हुए प्रभावती देवी व कलावती ने लगाई न्याय की गुहार

आजमगढ़- भूमि कब्जा किये जाने को आरोप लगाते हुए नगर पंचायत माहुल निवासी प्रभावती देवी व कलावती ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में पत्रक सौंपकर न्याय की गुहार लगायी। इस दौरान तख्तियों के माध्यम से अपनी समस्या को पीड़ित और उसके परिजनों ने रखा। सौपे गये ज्ञापन में प्रभावती पत्नी लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि अम्बारी बूढ़नपुर मार्ग पर अहरौला मुख्य मार्ग पर ही गाटा संख्या 387 पर उसकी भूमि है। क्षेत्र के ही जालसाज द्वारा मेरे पुत्र को बहलाकर धोखे से 13 सिंतबर 2019 को मेरे हिस्से की भी सम्पूर्ण भूमि बैनामा कर लिया गया है। जिसके सबंध में पीड़िता ने उचित कार्यवाही की मांग किया है। इसी प्रकार उसी जालसाज के विरूद्ध माहुल निवासी कलावती पत्नी विश्वनार्थ ने भी ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि उक्त द्वारा छह वर्ष पूर्व मेरे पति से रजिस्ट्री लिया गया था। उक्त विक्रय भूमि का एक लाख तीस हजार रूपया आज तक बकाया है। उक्त पैसों के अभाव के कारण ही पीड़िता ने पति का उपचार नहीं हो सकने की बात कहीं। जिसके फलस्वरूप उसके पति का 2015 में निधन हो गया। पीड़िता ने अपने भी गरीबी का हवाला देते हुए उक्त रूपये को वापस कराने की गुहार लगायी है।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।