ग्रामों के विकास को प्राथमिकता दे रही है प्रदेश की सरकार: दीपक जोशी

मध्यप्रदेश/शाजापुर – प्रदेश सरकार ग्रामों के विकास को प्राथमिकता दे रही है। ग्रामों में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण कर ग्रामीणों को सुविधाएं प्रदान की जा रही है। यह बात प्रदेश के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी श्री दीपक जोशी ने आज शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में संपन्न हुई विकास यात्रा के दौरान कही। विकास यात्रा खाटसूर, हिमालेश्वर, मोरटाकेवड़ी एवं पोलायकलॉ में आयोजित हुई थी। इस दौरान 4 करोड़ 59 लाख 28 हजार रूपए के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री इंदरसिंह परमार, श्री नरेन्द्र सिंह बैस, पूर्व विधायक सर्व श्री गिरिराज मण्डलोई, श्री फूलसिंह मैवाड़ा व श्री बाबूलाल वर्मा, श्रीमती बीना माहेश्वरी, श्रीमती उषा पालीवाल खाटसूर सरपंच श्रीमती सीमा सुनील मुकाती सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
इन अवसरों पर आयोजित समारोहों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री दीपक जोशी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचनात्मक कार्यों में प्राथमिकता दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिये सड़को का निर्माण, यात्री प्रतिक्षालयों का निर्माण, ग्रामों को कीचड़ मुक्त बनाने, पंचायत एवं स्कूल भवनों आदि का निर्माण कराया जा रहा है। आवासहीन लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, छोटे-छोटे काम धंधों में लगे असंगठित श्रमिकों के लिये मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) जैसी कल्याणकारी अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई है। उन्होने बताया कि किसानों के लिए भवांतर योजना एवं कृषक समृद्धि योजना भी लागू की गई है।

गौरव व्यास शाजापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।