गलत ढंग से मुकदमे में फसाये जाने से व्यापारियो में आक्रोश

•दर्जनों की संख्या में थाना प्रभारी से मिले

कछवांरोड /वाराणसी- गौर गांव (मिर्जामुराद) निवासी किशन गुप्ता को रंगदारी के मुकदमे में गलत ढंग से फसाए जाने से आक्रोशित मिर्जामुराद के दर्जनों व्यापारी एवम् दुकानदार व्यापार मण्डल अध्यक्ष मिर्जामुराद उपेन्द्र सिंह (पिंटू) एवम् पूर्व प्रधान विजय गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद विश्वजीत प्रताप सिंह से मुलाकात कर गौर निवासी युवक निर्दोष बताते हुए व्यापारियो ने कहा की गलत ढंग मुकदमे में फसाया गया है। जिस थाना प्रभारी ने व्यापारियो को आश्वस्त किया की मुकदमे की विवेचना हो रही है अगर युवक की नामजदगी गलत होगी तो उसके साथ न्याय होगा गलत नही होगा।इस दौरान प्रमुख रूप से पीड़ित युवक के पिता लालजी गुप्ता,विजयी गुप्ता, रिकू गुप्ता, मुकेश गुप्ता,केशव सेठ, नीरज गुप्ता, दिलीप गुप्ता (सोनू),राजकुमार गुप्ता, दिनेश मोदनवाल, राकेश राजभर (क्षेत्र पंचायत सदस्य), शलिम खां,सुजीत मोदनवाल,सिपाही राजभर,अनिल गुप्ता, रतन गुप्ता,राजेश,गुड्डू गुप्ता,रवि शंकर यादव,वाजिद,अजित कुमार,दीपक गुप्ता सहित आदि लोग रहे वही व्यापारियो ने कहा की अगर बाजार के उक्त युवक का नाम फर्जी ढंग से किये गए मुकदमे में से नही निकला गया तो व्यापारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।