आजाद हिन्द फौज के संस्थापक सुभाष चन्द्र बोस एंव शिवसेना सुप्रीमो स्व0 बाला साहेब ठाकरे की मनाई जयंती

मुज़फ्फरनगर – मुज़फ्फरनगर के प्रकाश चौक पर स्थित शिव सेना कार्यालय पर आज शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रमुख ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चन्द्र बोस एवं हिन्दू ह्रदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शहर स्थित प्रकाश चौक पर शिव सेना कार्यालय पर जिला प्रमुख नरेंद्र पवाँर व शिवसेना नेता डॉक्टर योगेन्द्र शर्मा की मौजूदगी में एंव ललित मोहन शर्मा के निर्देशानुसार आजाद हिन्द फौज के संस्थापक सुभाष चन्द्र बोस एंव शिव सेना सुप्रीमो स्व बाला साहेब ठाकरे की जयंती मनाई गई।

यहां जिलाध्यक्ष नरेंद्र पंवार ने कहा हमें बाला साहेब ठाकरे के कट्टर हिंदूवादी विचारधारा पर चलते हुए पार्टी को हर गांव, नगर, कस्बे, में मजबूत करते हुए पार्टी को जिले में मजबूत करना होगा और हिंदूवादी राजनीति को नई धार देनी होगी ।

तो वहीं शिव सेना नगर प्रमुख लोकेश सैनी व जिलामहासचिव देवेंद्र चौहान ने कहा कि सभी पार्टियां मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करते हुए हिन्दुओं के साथ विश्वासघात कर रही है ।

इसलिए शिवसेना को घर -घर पहुंचाने का काम शिवसेना नेताओं को करना होगा और जिले में हिन्दूवादी मुद्दों को लेकर हिंदूवादी राजनीति करनी होगी।

साथ ही साथ बाला साहेब ठाकरे के विचारों को जन- जन तक पहुंचाना होगा ।

इस अवसर पर(जिला उपप्रमुख) अनुज चौधरी (यूवा सेना जिला प्रमुख)राजेश शर्मा,(संगठन मंत्री)राजेश कश्यप, मनीष चौधरी, (जिला मीडिया प्रभारी) एड. वैभव यादव ,बंटी चौधरी,(नगरमहासचिव) आशीष मिश्रा, अखिलेश पूरी, सुनील सैनी,अरविन्द प्रजापति,सचिन प्रजापति,(नगर प्रमुख छात्र संघ)अभय वर्मा, (जिला सचिव) संजय चौधरी, कुलदीप सूर्यवंशी, डॉक्टर प्रवीण, गोपाल कश्यप, सहेंद्र कश्यप, डॉक्टर राजकुमार,अनुज गोस्वामी, खोकर, अमन पार्चा, विपुल, पुष्पेंद्र,कंवरपाल ,प्रदीप ,अनुज, श्यामवीर,दीपक धीमान, आयुष, सुन्दर , रामपाल ,अंकित ,आदि सैकड़ों शिव सैनिक उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट भगत सिंह /शिवम धीमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।