खुलासा: प्रधान का पुत्र ही निकला अपने भाई का हत्यारा

आजमगढ़- आज़मगढ़ के अहरौला थाना के दमदियावन छितौना गाँव में ननिहाल आये युवक की 31 मई को दिन में कमरे में सोते समय ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मृत युवक के मामा जो कि वर्तमान में प्रधान हैं उन्होनेे चुनावी रंजिश में गाँव के ही तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया था लेकिन अब मामलेमें छानबीन के बाद पुलिस ने प्रधान के 12 वर्ष के पुत्र को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कमरे में ही दोनों लड़के अवैध असलहा देख रहे थे इसी दौरान खींचातानी में गोली एक लड़के के माथे पर सामने से लगी और वह वहीँ गिर गया। भाई के हाथों ममेरे भाई का क़त्ल हो गया। अपने विरोधियों को फँसाने के लिए प्रधान ने गलत मुकदमा दर्ज कराया था। उसपर भी कार्रवाई की जायेगी। जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के उदपुर ग्राम निवासी 18 वर्षीय अमित उर्फ़ छोटू पुत्र महेंद्र यादव सुबह नौ बजे अपने ननिहाल ग्राम प्रधान मामा हीरा यादव के घर आया हुआ था। मौकेपर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एनपी सिंह समेत कई थाना की फोर्स पहुँच गयी थी। मामले में खड़ंजे के निर्माण के विवाद को लेकर गाँव के जेपी यादव समेत 3 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोप था कि अमित कमरे में खिड़की के पास सोया था। खेत की तरफ से हमलावर आये और सिर पर गोली मारकर भाग गए लेकिन जिस प्रकार से हत्या की गयी थी, उससे पुलिस को तभी लग गया था कि हो न हो कातिल घर पर ही मौजूद हो। अमित के सिर की बजाय माथे पर गोली लगी थी जिससे यह लग रहा था की सामने से गोली मारी गयी है। घटनाकी विवेचना की जा रही थी। पुलिस की तफ्तीश में प्रधान की बेटी ने भी पुलिस को गलत बयानी कर गुमराह किया लेकिन पूछताछ में पता चला कि प्रधान का 12 साल का लड़का अचानक से कहीं चला गया है। पुलिस ने शक की सुई उधर ही मोड़ दी। एक हफ्ते तक बच्चे से लेकरबड़े तक बरगलाते रहे।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।