खिरका व उनासी हॉटस्पॉट एरिया सील में भी हो रही लापरवाही, स्वास्थ विभाग की टीम ने घर-घर की पूछताछ

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार को खिरका व उनासी के सफाई कर्मी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दोनों गांवों के हॉटस्पॉट एरिया को पूरी तरह से कर दिया गया है और पुलिस बल तैनात किया हुआ है। सबसे खास बात यह है कि नेशनल हाईवे के उनासी चौराहे पर सफाई कर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति का भतीजा ने सुबह से दोपहर तक दुकान को खोला रहा और कई ग्राहकों की गाड़ियों को भी संभाला लेकिन प्रशासन इस बात से बेखबर है। इसके अलावा भी उनासी चौराहे पर सभी होटल और दुकाने खुली हुई है और मुख्य रास्ते को भी सील नहीं किया गया है। केवल कोरोना संक्रमित के घर के सामने बल्ली लगाकर सील किया गया है। अभी ढाई सौ मीटर एरिया को सील करने का प्रावधान है। खिरका में भी कोरोना संक्रमित के एरिया को भी सील किया गया है लेकिन वहां भी लोग आते जाते दिखाई दे रहे हैं।हॉटस्पॉट के मोहल्लों में स्वास्थ विभाग की टीम लोगों से पूछताछ कर घर-घर पूछताछ कर रही है। उनासी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 255 घरों में 1275 लोगो की घर-घर पूछताछ की। खिरका में भी इसी तरह घर-घर पूछताछ की गई। इसके साथ ही दोनों हॉटस्पॉट के एरिया में सैनिटाइज कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम में हैलेन्द्र कुमार सागर प्रतिरक्षण अधिकारी, बीएचडब्ल्यू गायत्री देवी, संतोष बालिया, आशा नेमवती, शिखा आदि रही। सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने बताया कि अभी एक से 10 जुलाई तक घर-घर थर्मल स्क्रीनिंग प्रोग्राम के तहत प्रत्येक गांव की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है। कोरोना संक्रमित वाले गांवों में दोबारा से लोगों से पूछताछ की गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।