कोयला मंडी में हुए डेढ़ करोड़ जीएसटी घपले के मामले की जांच शुरू: मुनीम पर हुआ हमला

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से है जहां एशिया की सबसे बड़ी खबर चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से है जहां एशिया की सबसे बड़ी चंदासी कोयला मंडी में हुए डेढ़ करोड़ जीएसटी घपले का मामला थमने का नाम नही ले रहा है।मामले में एकमात्र राजदार बने मुनीम विनोद चौहान पर बीती रात अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया।हमले में मुनीम को काफी चोटे आयी है। बतादे कि मामले में व्यवसाई द्वारा अपने ही मुनीम के नाम से फर्म बनाकर उस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की जीएसटी बकाया करने का प्रकरण सामने आया था जिसमे आरसी कटने के बाद मुनीम को जेल जाना पड़ा था। जमानत पर छूटकर आए मुनीम विनोद चौहान ने जब पुलिस अधीक्षक से मिलकर कर व्यवसायियों के इस काले कारनामे की हकीकत बताई तो मामले की जांच सीओ सदर को सौप दी गयी । सीओ सदर की जांच में जो मामला सामने आया वह काफी चौकाने वाला था। विशाल जगोटा नाम के बड़े कोयला व्यवसायी ने अपने फर्म के मुनीम विनोद चौहान की आईडी पर फर्जी फर्म बनाकर अपना व्यापार किया और जीएसटी जमा न कर करके उसे मुजरिम बना दिया। मुनीम का आरोप है कि कोल व्यवसायी उसकी हत्या करा देना चाहता है।मामले में एकमात्र राजदार बने मुनीम विनोद चौहान पर बीती रात अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया।हमले में मुनीम को काफी चोटे आयी है। बतादे कि मामले में व्यवसाई द्वारा अपने ही मुनीम के नाम से फर्म बनाकर उस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की जीएसटी बकाया करने का प्रकरण सामने आया था जिसमे आरसी कटने के बाद मुनीम को जेल जाना पड़ा था। जमानत पर छूटकर आए मुनीम विनोद चौहान ने जब पुलिस अधीक्षक से मिलकर कर व्यवसायियों के इस काले कारनामे की हकीकत बताई तो मामले की जांच सीओ सदर को सौप दी गयी । सीओ सदर की जांच में जो मामला सामने आया वह काफी चौकाने वाला था। विशाल जगोटा नाम के बड़े कोयला व्यवसायी ने अपने फर्म के मुनीम विनोद चौहान की आईडी पर फर्जी फर्म बनाकर अपना व्यापार किया और जीएसटी जमा न कर करके उसे मुजरिम बना दिया। मुनीम का आरोप है कि कोल व्यवसायी उसकी हत्या करा देना चाहता है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।