केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

बरेली। स्वतंत्रता सप्ताह तथा हर घर तिरंगा अभियान के केंद्रीय राज्यमंत्री सहकारिता एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास, मंत्रालय भारत सरकार बीएल वर्मा ने कमिश्नरी सभागार मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय सूबेदार खां, शिव सरन अग्रवाल, महानंद सेवक, नरेंद्र नारायण जौहरी, रूप राजपुरी, पुरुषोत्तम दास, सूरज प्रसाद, वीर अभिमन्यु गुप्ता, वलवीर सरन टंडन, मौलाना अब्दुल रऊफ खां, पुरुषोत्तम दास शर्मा, केदार सिंह, चमन सिंह, नवाब खान बहादुर खान, अली बहादुर खां सहित 27 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के परिवारजनों को शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विभाजन विभीषिका 14 अगस्त स्मृति दिवस को देश की आजादी दिलाने में जिन महापुरुषों ने हंसते हंसते अपने देश की आजादी दिलाने में कुर्बानी तथा योगदान दी है। उसको कभी भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसको हमेशा याद रखे। यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मंडलायुक्त कार्यालय से मौन धारण कर हाथ मे तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए तिरंगा यात्रा मंडलायुक्त कार्यालय से चलकर चौकी चौराहा होते हुए पटेल चौक होते हुए वापस मंडलायुक्त कार्यालय में मौन तिरंगा यात्रा का समापन किया गया। इसके उपरांत केंद्रीय राज्यमंत्री ने आयुक्त कार्यालय मे स्थित अमर शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। इस अवसर पर विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, विधायक बिथरी चैनपुर राघवेंद्र शर्मा, विधायक फरीदपुर डॉ. श्याम बिहारी लाल, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आर.डी. पांडे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, स्वतंत्रा सेनानियों के आश्रितों आदि ने मौन तिरंगा यात्रा मे भाग लिया तथा अमर शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर नमन भी किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।