केंद्रीय मंत्री से विधायक ने बरेली मे मत्स्य विश्वविद्यालय खोलने की उठाई मांग

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा परिषद के चेयरमैन व विधायक डॉ. डीसी वर्मा मंगलवार को दिल्ली मे पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विभाग के केंद्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला से मिलकर बरेली में मत्स्य विश्वविद्यालय खोलने की मांग की। विधायक ने नीट की तरह वेटनरी कालेजों में एडमिशन को पूरे देश में एक परीक्षा कराने पर जोर दिया। आपको बता दे कि मीरगंज के विधायक व प्रदेश की पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ. डीसी वर्मा ने मंगलवार को दिल्ली में पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी के कैबिनेट मंत्री परूषोत्तम रूपाला व राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान से मुलाकात की। विधायक ने मंत्री को बताया जिस तरह मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया पूरे देश के मेडिकल कालेजों में प्रवेश को नीट की परीक्षा कराती है। उसी प्रकार देश के 72 वेटनरी कालेजों में एडमिशन को वेट काउंसिल ऑफ इंडिया पूरे देश में परीक्षा कराए। विधायक ने उत्तर प्रदेश के सभी पशु चिकित्सा महाविद्यालयों को उत्तर प्रदेश में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय से समबद्ध किया जाए। निजी वेटनरी कालेजों में सीबीआई द्वारा चयनित छात्रों को ही एडमिशन दिया जाए। विधायक ने मथुरा विश्वविद्यालय से पास होने वाले डिप्लोमा छात्रों को वरीयता के आधार पर नियुक्ति प्रदान करने की मांग की। विधायक ने प्रदेश मे 5000 पशुओं की संख्या को आधार बनाकर पशु चिकित्सकों की तैनाती की जानी चाहिए। विधायक ने कोआपरेटिव डेयरी को प्रत्येक प्रदेश में गुजरात मॉडल को आधार बनाकर लागू किया जाए। विधायक दिल्ली से फोन पर बताया कि उन्होने पशु चिकित्सको स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों की तरह सुविधाएं देने एवं उत्तर प्रदेश के पशु चिकित्सकों को नॉन प्राइवेट एलाउंस देने की मांग केंद्रीय मंत्री से की है। विधायक दिल्ली में भारतीय पशु चिकित्सा परिषद की बैठक में शामिल हुए। बैठक में राज्यमंत्री डॉ. एल मुरूगन एवं भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के चेयरमैन डॉ. उमेश शर्मा मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।