कलियर शरीफ चाँद दिखाई देने पर मेहदी डोरी की रस्म के साथ आज से होगा साबिर पाक उर्स का आगाज

*बरेली शरीफ से उर्स मे आने वाला पवित्र झण्डा पिरान कलियर पहुचा,गद्दीनशीन परिवार ने किया स्वागत।

रूडकी/हरिद्वार – बरेली से कलियर उर्स में आने वाला पवित्र झण्डा मंगलवार को कलियर पहुच गया हैं।कलियर पहुचने पर जत्थे का दरगाह शहजादा शाह मंसूर एजाज,नायाब सहजादे अलीशाह मिया,शाह सुहैल मिया , असद मिया, नॉमी मिया,राजी,गाजी मिया,दरगाह ख़दीम अब्दुलस्लाम मोजन ,सुफी इसरार साबरी, शहीद कुरैशी,सलीम साबरी,डाक्टर इनाम साबरी, ने सैकड़ो अकिददत मन्दो के साथ स्वागत किया है।यह जत्था पवित्र झण्डे को लेकर धामपुर, बिजनोर, नजीबाबाद,रामपुर, हरिद्वार,ज्वालापुर,से दरगाह नोगजेपिर पर एक रात ठहर कर अगले दिन सुबह कलियर के लिए रावना होता हैं।जत्था सूफी वसीम साबरी,के नेतृत्व मे कलियर पहूचा हैं।जत्था लीडर सूफी वसीम साबरी ने बताया की पवित्र झणडा़ लगभग 14 दिनों मे बरेली से पैदल चलकर कलियर उर्स मे पहुचा हैं।उन्होनें बताया की पवित्र झण्डा असर की नमाज के बाद दरगाह हजरत साबिर ए पाक मेन गेट पर सैकड़ो सूफियों व मस्त मलगों के साथ धमाल करते हुए चढा़या जाएगा। पवित्र झण्डा चढते समय अकिददत मन्द हक,फरीद, या फरीद,व मौला करीम साबिर, दाता करीम साबिर,के नारें लगाते है।पवित्र झण्डे के दौरान हजरत दरगाह साबीर ए पाक का मेन गेट अकिदमंदो के नारों से गूंज उठता है।नायाब शहजादे अलीशाह साबरी ने मेहदी डोरी की रस्म के बारे में बताया की यदि आज चाँद नजर आता हैं,तो मेहदी डोरी की रस्म अदा की जायेगी इस दौरान दरगाह प्रबंधक प्रवेज आलम,सय्यद इतखाब आलम,राव शारिक,अब्दुल रहमान,सिकंदर हुसैन हारून अली,सूफी सलीम सलमानी,मौजूद रहे।

-रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।