उत्तराखंड:रिखणीखाल में धूरा वासियाें ने उठाया पर्यावरण का बीड़ा पेड़ लगाकर किया जागरूक

उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड में पेड लगाओ पर्यावरण बचाओ।रिखणीखाल ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत सन 1910 ई मे स्थापित गांव बराई धूरा के कोईराला रावत लोगो ने पर्यावरण संरक्षण का बीड़ा उठाया है।

अभी तीन दिन पहले गांव वासियो ने सूबेदार मेजर सतेंद्र सिंह रावत जो भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून मे कार्यरत है कि अगुवाई मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे गांव के बच्चो युवक व वृद्धो ने बडे जोश के साथ विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए ।वास्तव मे इस गांव को स्थापित हुए 108 वर्ष ही हुए है

गांव की एकता एवं आपसी समन्वय के कारण ही कयी कार्य कर रहे है ।हाल ही मे इन्होने गांव मे मन्दिर का निर्माण किया है ये भी अपने अर्जित धन से किया है किसी सरकारी मदद से नही

ग्राम नावेतली से पलायन हुये अभी वहा पर चौथी पीढी चल रही है ।इनकी एकता व मेहनत रंग लाई ये नावेतली से अग्रिम पायदान मे है

गांव वासियाें की ये पहल सराहनीय है अब राज्य सरकार काे इन पेडाें काे बचाने के लिए तार की जाली आदि देनी चाहिए ताकि ये पेड बच सकें
गांव व क्षेत्रीय लाेगाें से उम्मीद की जाती है कि इन पेडाें काे गरमियाें में आग से बचाये
इस वृक्षारोपण अभियान मे मुख्य रूप से सतेंद्र भाई भूपेन्द्र चन्द्रमोहन यशवंत विषणुपाल आदि थे ।ये प्रेरणास्रोत है ।
– इंद्रजीत सिंह असवाल
पाैडी गढ़वाल उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।