दलित को गरियाया प्रधान ने:कार्यवाही की करी मांग

कोंच(जालौन)- ग्राम गोरा करनपुर निवासी एक दलित ने प्रधान पर आरोप लगाया है कि उसने जातिसूचक शब्दों के साथ उसे गालियां दी हैं। कोतवाली में रामजी बाल्मीकि पुत्र मूलचरन ने तहरीर देते हुये कहा कि तुम्हारे घर के बाहर जो जल भराव है उसे साफ करो वरना गांव में नहीं रह पाओगे। दरअसल, रामजी के घर के बाहर आम रास्ते में जल भराव के कारण नागरिकों का आवागमन प्रभावित है। गांव की गलियों की साफ सफाई का जिम्मा सफाई कर्मी के ऊपर होता है लेकिन सफाई कर्मी प्रधान की विरादरी का है और उसने एक सफाई कर्मी को हायर किया हुआ है जो गांव में एक दो जगह सफाई करके अपनी ड्यूटी पूरी कर लेता है। जिस जगह रामजी बाल्मीकि रहता है वहां साफ सफाई नहीं होने के कारण जल भराव बना रहता है। रामजी के मुताबिक प्रधान ने उसे घर बुला कर जातिसूचक गालियां दी और हड़काया कि जल भराव साफ करो अन्यथा गांव में नहीं रहने पाओगे। कोतवाल ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।
– अभिषेक कुशवाहा जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।