इंटर परीक्षा में बिहार स्टेट टॉपर बनी प्रदीप कुमार सिंह की पुत्री रोहिणी रानी

*चाहे हालत कितनी भी मुश्किल क्यों ना हो, अगर मन में कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो कोई भी मंजिल कठिन नहीं होता।

*कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

बिहार- मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के सेनवरिया पंचायत के दुबवलिया निवासी प्रदीप कुमार सिंह की पुत्री रोहिणी रानी ने इंटर कला संकाय में 92 . 6 प्रतिशत नंबर लाकर मझौलिया प्रखंड समेत पूरे चंपारण जिला का नाम रौशन किया है। बगैर कोचिंग के पढ़ाई करते हुए बिहार टॉपर बनी रोहिणी रीना वही उनकी मां आंगनबाड़ी सेविका जो मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली रोहिणी के टॉपर बनने से मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में खुशी का लहर है। रोहिणी ने बताया कि वह शिक्षक बनना चाहती है । तथा उनके घर पर ग्रामीणों का ताता लगा हुआ है । बेतिया संतरे सा बालिका विद्यालय की छात्रा रोहिणी रानी ने अपने सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक और उनके माता-पिता तथा अपने नाना को दिया ।वही रोहिणी ने बताया कि वह ऐसी मुकाम हाशिल करना चाहती है जहाँ उसे सम्मान मिले ।वही समाज सेवी अनुज सिंह ने बताया कि बचपन से ही बढ़ने में तेज थी ,चाहे हालत कितनी भी मुश्किलें में क्यों ना हो अगर मन में कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो मंजिल कठिन नहीं होता ।इस मौके पर बधाई देने के लिए रोहिणी के दादा नवल किशोर सिंह,पर दादा मंशी सिंह,व नाना रामदेव ओझा समेत मझौलिया थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता पंकज सिंह,सुजीत सिंह,बिकाश सिंह,दिनेश सिंह,रामबाबू सिंह,रबिन्द्र राय,टुनटुन राय, अशोक सिंह,बिजय सिंह,भनु साह ,प्रभु दास मुन्ना सिंह,मुन्ना सिंह,प्रमोद नारायण सिंह एवं गणमान्य उपस्थित थे ।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।