आस्था फाउंडेशन (पटना) द्वारा वाक फ़ार लाईफ़ डाइबिटीज जागरूकता अभियान चला झारखंड में

बिहार: (पटना)आस्था फाऊनडेशन (पटना) द्वारा लगातार “वाक फार लाईफ” डायबिटीज जागरूकता अभियान चलाकर यह प्रयास कर रही है, कि लोग डायबिटीज जैसै बिमारी के बारे मे अवगत हो । इसी क्रम मै आसथा फाऊनडेशन की टीम झारखँड की राजधानी राँची से, 20 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र ,काँके ब्लॉक के टेनडर गाँव के महिलाँऐ को बुलाकर ,काँटीटाँड चौक के पास एक डायबिटीज एवं और भी बिमारी के बारे मे खुला संवाद किया गया । कयोकि आदिबासी क्षेत्र के लोगो को और खासकर महिलाऐ को समझाना उनके भासा मे बहूत मूशकिल है । अतः ऊसी गाँव के महिलाऐ जो सहिया, कहलाती है ऊनके भाषा मे बता दिया गया । आस्था फाउंडेशन के सचिव पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि बहूत ही अचछा रहा किनतू बहुत कठिन था ये करना । पर आसथा फाऊनडेशन के निदेशक निक्की सिंह ने कहा कि हम लोगों ने जो बीडा ऊठाया है , कि डायबिटीज के प्रति सभी को जागरूक करके रहेगे । हमलोगो को विशवास है कि एक दिन लोग जरूर जागरूक होगे।आस्था फाउंडेशन बिहार के बाद अब झारखंड में भी “वाक फार लाईफ” डाइबिटीज अभियान चलाने में सफल दिख रही है।

– नसीम रब्बानी – पटना(बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।