आम आदमी पार्टी नेताओं का कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप

बरेली। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया और आम आदमी पार्टी नेताओं का आरोप है कि एक तरफ जहां तीसरी लहराने की आशंका जताकर लोगों के बीच डर पैदा किया जा रहा है। वहीं तैयारियों के नाम पर भी गोलमाल हो रहा है। इन तैयारियों की आड़ में एक बड़े घोटाले को अंजाम दे दिया गया है। जिसके दस्तावेज बताते है कि इसमे शीर्ष स्तर के अधिकारी सीधे तौर पर शामिल है। यूपी में बच्चों के वेंटिलेटर सहित तमाम अन्य जीवन रक्षक उपकरण खरीदे जा रहे है लेकिन प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा द्वारा जारी एक अजीबोगरीब आदेश में इनकी खरीद के लिए टेंडर या भवन की बाध्यता खत्म करके चहेती कम्पनियों से खरीद का इशारा किया गया है। इस आदेश के जरिये इन उपकरणों को बाजार से अत्यधिक ज्यादा कीमत पर खरीदा जा रहा है। आम आदमी पार्टी के पास मौजूद कागज बता रहे हैं कि एक ब्लैकलिस्टेड कम्पनी से जो वेंटीलेटर यहां 17 लाख से 22 लाख तक के खरीदे जा रहे है। उसी मॉडल के वेंटिलेटर को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार 11 लाख में खरीद रही है। यानि कि स्पष्ट रूप से बच्चों की जान बचाने के उपकरणों की खरीद में शर्मनाक घोटाला किया जा रहा है। ज्ञापन में बताया कि लाखों लोगों के जान गंवा देने के बाद भी अगली लहर से निपटने की तैयारियों में घोटाले करने वाले अधिकारियों पर तत्काल मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार करवाने, इस पूरे प्रकरण को सीबीआई की जांच के हवाले सहित कोरोना महामारी से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों को विशेषज्ञों और ईमानदार अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय टीम के हवाले किया जाए जिसकी एक एक गतिविधि की मॉनिटरिंग हो।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।