आफत: अतिक्रमण, गलत पार्किंग और ट्रैफिक पुलिस लगा रही जाम

बरेली। चौपुला पुल का निर्माण जारी होने की वजह से वहां के रास्ते काफी उबड़ खाबड़ है। साथ ही संकरे भी हो गए है। कई जगहों पर तो रॉन्ग साइड चलना पड़ता है। इसलिए यहां अक्सर जाम लगा रहता है। उस पर एक बड़ी आफत यहां खड़े ऑटो और रिक्शा बने हुए है। ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी से चौराहे और चौपुला पुल को ऑटो स्टैंड बना दिया गया है। चौपुला चौराहा पर ही रोककर ऑटो चालक सवारी बैठाते हैं और उतारते है। जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत होती है। चौराहा के पास बेतरतीब होकर ऑटो खड़े रहते है। जिससे बाइक व अन्य वाहन वालों को दिक्कत होती है और काफी देर तक जाम में फंसना पड़ता है। इसके अलावा चौपुला से बदायूं रोड की ओर जाने वाला पुल भी ऑटो स्टैंड बनकर रह गया है। यहां पुल पर खड़े ऑटो की वजह से भी अक्सर जाम लगा रहता है जबकि यहां भी ट्रैफिक पुलिस के सिपाही खड़े रहते है। मगर इस ओर यह सिपाही कोई ध्यान नहीं देते है। पूर्व एसपी ट्रैफिक में आदेश जारी किया था कि कोई भी ऑटो चालक किसी भी चौराहा की 50 मीटर की जद में न तो सवारी भरेगा और न ही उतारेगा। इस परिधि मे ऑटो रोकने के लिए पाबंदी लगाई गई थी। इस आदेश का कुछ दिन तक सख्ती से पालन भी कराया गया था। मगर कुछ दिन बाद ट्रैफिक वाले इस 50 मीटर वाले नियम को भूल गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।