अभिभावक संघ ने विद्यालयों का किया दौरा

वाराणसी-रोहनियां अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने आराजी लाइन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जूनियर हाईस्कूल तथा इंटर कॉलेज का दौरा कर वहां पर पठन-पाठन व अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। पिछले कई महीनों से क्षेत्र में विद्यालयों में बच्चों द्वारा बाल श्रम कराए जाने तथा विद्यालय से अनुपस्थित होकर बच्चों के द्वारा झाड़ू पोछा, किताबें ढुलवाने, गिट्टी ढुलवाने आदि बालश्रम और विद्यालय में साफ सफाई ना होने व स्वेटर वितरण नहीं होने की सूचनाएं मिल रही थी ।जिसके मद्देनजर अभिभावक संघ के अध्यक्ष हरिओम दुबे, हरिश्चंद्र चौबे, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने दर्जनो विद्यालय जाकर शिक्षकों तथा प्रधानाचार्यों से बातचीत की। असवारी, पयागपुर तथा सरदार पटेल इंटर कॉलेज बढ़ैनी पहुंचे संघ के लोगों ने शिक्षकों से विद्यालय में पढ़ाई लिखाई का माहौल बनाए रखने की अपील की। इन लोगों का कहना था कि बच्चे कल के भविष्य हैं।अच्छे नागरिक बनने के लिए इन्हें पढ़ाना तथा जागरूक करना शिक्षक का नैतिक कर्तव्य है। शिक्षक व प्रधानाध्यापक ने संघ के पदाधिकारियों से अपनी सहमति दिखाते हुए उन्हें भरोसा दिया कि वे इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखेंगे। पूरे मामले का एक रिपोर्ट बनाकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग और बाल श्रम विभाग को संघ भेजेगा।

रिपोर्टर:- महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।