अफीम तस्‍कर बाप-बेटे को एसटीएफ ने दबोचा, नेपाल से लाकर करते थे सप्‍लाई

शाही, बरेली। थाना शाही और एसटीएफ लखनऊ पुलिस की संयुक्त टीम ने दो अंतरराष्ट्रीय अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से आठ किलो अफीम बरामद की गई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब अस्सी लाख रूपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि हम लोग नेपाल के लोगों से अफीम खरीदकर झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश के रास्ते उत्तराखंड मं ग्राहकों की मांग के मुताबिक बेचते है। हम लोग नेपाल के लोगों से अफीम लेकर उत्तराखंड अफीम बेचने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्यवाही शुरू कर दी है। वही पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में भी जुटी हुई है। झारखंड के बाप-बेटों ने शाही को ठिकाना बना रखा था। नेपाल से खेप लाकर दोनों माल सप्लाई की फिराक में थे। तभी दोनों को लखनऊ एसटीएफ ने धर दबोचा। दोनों के पास से आठ किलो अफीम बरामद हुई है। तस्कर मुकेश चौरसिया उर्फ मंटू व उसका बेटा प्रियांशु चौरसिया दाेनों झारखंड के पंडरा स्थित सहदेव नगर के निवासी हैं। दोनों के पास से तीन मोबाइल फोन, आधार कार्ड व 2720 रुपये बरामद किये गए है। एसटीएफ लखनऊ के उपनिरीक्षक विनय सिंह के अनुसार जानकारी मिली कि अंतरराष्ट्रीय गिरोह का एक सरगना मुकेश चौरसिया उर्फ मंटू अपने एक साथी के साथ नेपाल राष्ट्र से अफीम की खेप लेकर बरेली के रास्ते कहीं जाने वाला है। तय योजना के अनुसार शाही तिराहे पर स्थित यात्री स्टैंड के सामने दोनों को रोका गया। तलाशी में दोनों के पास से अफीम की खेप बरामद हुई। पूछताछ मे दोनों ने अपना नाम मुकेश चौरासिया व प्रियांश चौरसिया बताया। पूछताछ में मुकेश चौरसिया उर्फ मंटू ने बताया कि वह नेपाल राष्ट्र से अफीम खरीद कर उसकी सप्लाई उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली व हरियाणा राज्यों में करता है। वह यह कार्य काफी दिनों से कर रहा है। नेपाल मे अफीम और ब्राऊन शुगर काफी कम दामों मे मिल जाती है, जिसकी मांग भारत के राज्यों में ज्यादा होती है। मांग ज्यादा होने के कारण ऊचे दाम मिल जाते हैं, जिससे काफी मुनाफा होता है। दोनों शाही पुलिस के हाथ सौंप दिये गए। शाही पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा मे मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ मे सामने आया कि आरोपित का पूरा कुनबा तस्कर है। अवैध गतिविधियों में पत्नी व दोनों बेटे दिव्यांशु व प्रियांशु भी शामिल हैं, जो कैरियर्स का कार्य करते हैं। तस्कर बेटे प्रियांशु के साथ अफीम उत्तराखंड में एक खरीदार को देने के लिए जा रहा था। तभी दोनों धर लिये गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।