अपनी ही सरकार के अधिकारियों के रवैये के चलते धरने पर बैठे विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल

बरेली – किसानों की समस्याओं को समझ कर और लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर आज बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने टी॰पी॰ नगर मंडी परिषद पर निरीक्षण किया।जहाँ अधिकारियों की मिलीभगत से बिचौलिए गेहूँ ख़रीद रहे थे।

जानकारी के अनुसार बिथरी चैनपुर के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर नेशनल हाईवे 24 पर धरने पर बैठ गये। संबंधित अधिकारियों पर किसानों की समस्याओं की ओर गौर न करने का आरोप भी लगाया । अपनी ही सरकार में अधिकारियों की उदासीनता के चलते धरने पर बैठने को मजबूर हो गये विधायक । जब इस संदर्भ में उनसे बात की गई तब उन्होंने बताया कि अधिकारियों की मिलीभगत से बिचौलिए गेहूँ ख़रीद रहे थे। जिस पर अधिकारियों से तुरंत कार्यवाही को कहा तो एसडीएम सदर ग़लत बात करने लगे जिस कारण धरने पर बैठना पड़ा।बता दें कि यहाँ धरने पर बैठकर विधायक ने तुरंत एसडीएम सदर के निलम्बन की माँग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।