अतिक्रमण हटाने के लिए अब डीएम से लगाई गुहार

बिजनौर- शेरकोट नगर से अतिक्रमण हटवाने को डीएम से लगाई गुहार। पालिका प्रशासन वह पुलिस भी जानकर अनजान बनी हुई है । शेरकोट नगर में अतिक्रमण ने अपने पैर फैला रखे हैं परंतु कोई अधिकारी व पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान न देकर आंखें मूंदे बैठा है नगर में सबसे ज्यादा अतिक्रमण वाला इलाका टेंपो स्टैंड हरेली किराया मेन बाजार नगर की गलियां जहां हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अतिक्रमण करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने तानाशाही के बल पर सड़कों पर सामान फैला रखा है। इस अतिक्रमण को रोकने के लिए न तो पुलिस प्रशासन कोई प्रयास कर रहा है और न हीं पालिका प्रशासन। इससे साफ जाहिर होता है कि अतिक्रमण को बढ़ावा देने के लिए इन दोनों की मिलीभगत जाहिर होती है । वहीं दूसरी तरफ दुकानदारों के साथ साथ नगर में चार पहिया ठेला व ई रिक्शा भी अतिक्रमण को बढ़ावा देने में पीछे नहीं है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की शाखा अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी महोदय से गुहार लगाई है कि शीघ्र ही नगर से अतिक्रमण को साफ किया जाए जिससे स्कूली छात्र छात्राएं खरीदारी कर रही महिलाएं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
– बिजनौर से पंडित दिनेश कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।