पेड़ पर लकड़ी तोड़ने चढ़े वनवासी की करंट लगने से मौत

आजमगढ़ – थाना क्षेत्र के कोटवां स्थित कमिश्नर आवासके समीप पेड पर लकडी तोड़ने चढे वनवासी की विद्युत् तार के करेन्ट से पेड़ पर ही मौत हो गयी। लोगो ने देखा तो घटना की सूचनापुलिस को दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार रानी की सराय थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी अनिल वनवासी 36 पुत्र दीपचंद गुरूवार कोलकडी तोडने के लिए दिन में तकरीबन 12 बजे आजमगढ-वाराणसी मार्ग स्थित कमिश्नर आवास के सामने स्थित गुलमोहर के पेड पर चढाथा। जिस पेड पर चढा था उसके उपर 11 हजार वाल्ट का तार गुजरा था और वह जिस बांस की लग्घी के सहारे लकडी तोड रहा था वह भी हरीथी। पेड़ पर छाडे युवक ने लकडी तोड ज्यो ही लग्घी को नीचे खींचा नीचे वह विद्युत् तार से स्पर्श कर गयी और देखते ही देखते वह झुलस गया और उसका शरीर पेड़ पर ही टेंगा रह गया । सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुची और रस्सी के सहारे किसी तरह शव को नीचे उतार कर पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । लबे रोड़ पेड पर तकरीबन आधे घण्टे तक शव लटके रहने से काफी संख्या में लोगो का हुजुम इकटठा हो गया था।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।