अखंड भारत संकल्प दिवस पर विश्व हिंदू परिषद ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

आजमगढ़ – विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल ने शनिवार को नगर के एसकेपी इण्टर कालेज से मोटर साइकिल जुलूस निकाला जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रैदोपुर स्थित देवी मंदिर पर समाप्त हुआ। संगठन द्वारा अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाते हुए संगठन के गोरक्ष प्रान्त के संगठन मंत्री राजेश ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर ही भारत देश अंग्रेजों की कूट चाल के चलते तत्कालीन पाकिस्तान अस्तित्व में आया। विभाजन के कारण लाखों की संख्या में देशवासी मारे गये चारो तरफ कत्ले आम हुआ और आज भी जम्मू कश्मीर के लाखो लोग घर बार छोड़ अन्यत्र रहने को मजबूर हैं। आज भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से समूचा भारत देश परेशान है। उन्होंने कहाकि जिस प्रकार लगभग 1800 वर्षो तक अपने वतन इजराइल से दूर रहते हुए यहूदियों ने अपनी संकल्प शक्ति के बल पर अपना देश पुन: हासिल कर लिया उसी प्रकार सम्पूर्ण भारतीयों को अखण्ड का संकल्प लेते हुए अखण्ड भारत बनाना होगा। इस कार्यक्रम में संयोजक गौरव सिंह रधुवंशी, जिला मंत्री आलोक राय, आशुतोष पाण्डेय, दीनानाथ, अरविन्द, राधा मोहन, गोयल पंकज शर्मा, आशीष , अजय सूरज अंकुर हिमांशु, संतोष, रामसिंह आदि अनेक विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।