बरेली। जनपद के थाना किला क्षेत्र की एक महिला से युवक ने जबरन मिलने का दबाव बनाया और ऐसा न करने पर उसके पति और बहनोई को उसके अश्लील फोटो भेज दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के आदेश पर थाना किला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक महिला ने बताया कि उसके व्हाट्सएप समेत, फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर करीब तीन माह से एक अज्ञात व्यक्ति फोटो भेज कर ब्लैकमेल कर रहा है। वह अश्लील मेसेज भेज कर लगातार मिलने का दबाव बना रहा है और न मिलने पर उसका फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। आरोपी से परेशान होकर उसने अपना पुराना नंबर बंद कर दिया लेकिन उसने नया नंबर भी कहीं से लेकर दोबारा से परेशान करना शुरू कर दिया। आरोप है कि न मिलने और पुलिस से शिकायत करने की बात कहने पर उसने 17 अक्टूबर को पति और बहनोई को फोटो भेज कर धमकी दी।।
बरेली से कपिल यादव