बरेली। दीपावली के मद्देनजर बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ने से जाम की समस्या पैदा होने लगी है। मंगलवार को धनतेरस से लेकर बृहस्पतिवार को दिवाली तक बाजारों में ज्यादा भीड़ होगी। इस दौरान जाम की समस्या को देखते हुए शहर में मंगलवार दोपहर दो से बृहस्पतिवार रात एक बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ऑटो, ई-रिक्शा और चार पहिया वाहन भी बाजारों में आ-जा नहीं सकेंगे। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि मुरादाबाद, रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा से बड़ा बाइपास होकर नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ की ओर जा सकेंगे। लखनऊ की ओर से आने वाले भारी वाहन रजऊ चौराहे से बड़ा बाइपास होकर पीलीभीत, नैनीताल, रामपुर की ओर जाएंगे। रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत, बरेली की ओर से बदायूं की ओर जाने-आने वाले भारी वाहन रजऊ चौराहे से फरीदपुर, बुखारा मोड़, रामगंगा होकर गुजारे जाएंगे। लखनऊ से बदायूं की ओर जाने-आने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बुखारा मोड़, रामगंगा होकर पास किए जाएंगे। मिनी बाइपास, इज्जतनगर, डेलापीर से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा। बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन मिनी बाइपास, इज्जतनगर, डेलापीर, सौ फुटा, ईसाइयों की पुलिया, बियावानी कोठी, कैंट होते हुए आ-जा सकेंगे। इस दौरान शहर में पार्किंग के लिए बिशप मंडल इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज के ग्राउंड का इस्तेमाल किया जाएगा।
बरेली से कपिल यादव