बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी सभागार में नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रथम बोर्ड की बैठक चेयरमैन इमराना बेगम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सभी वार्डों के सदस्यों व कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा का चेयरमैन ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम ने सभी वार्ड सदस्यों का शॉल ओढ़ाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। कस्बे मे साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ हर वार्ड मे डोर टू डोर वाहन भेज कर कूड़ा उठाने के निर्देश दिए। बैठक मे कस्बे के सभी 15 वार्डों के सभासदों ने प्रस्ताव दिए है। बैठक मे अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम, वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, जगदीश प्रसाद शर्मा एवं सभासद कृपाल सिंह, कुमारी गीता, सतीश चंद्र, धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर, तस्लीम उर्फ टिंकू, अबोध कुमार सिंह, नसरीन, प्रदीप गुप्ता, डॉ मोइनउद्दीन, वसीम अहमद, शबीना वी, सोनतारा, शराफत हुसैन, नसरीन, वशीर अहमद के अलावा कस्बे के हारून चौधरी, एम इस्तियाक खान, पूर्व सभासद महेंद्र पाल शर्मा, सुल्तान अहमद अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव